शिक्षक दिवस और स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया-शर्मा
इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड- एन आई आई टी ,ऑल इंडिया काउंसिल फॉर प्रोफेशनल एक्सीलेंस सेंटर ने आज अपना 22 माह स्थापना दिवस और शिक्षक दिवस अपने छात्रों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया इस उपलक्ष पर संस्था के स्थापक ने इन 22 सालों से संस्था के द्वारा उपलब्धियां और शिक्षा के क्षेत्र में क्या योगदान दिया गया उस पर प्रकाश डाला और इस वर्ष 2022 के लिए संस्था के संस्थापक को और कल्पना शर्मा को ऑल इंडिया काउंसिल द्वारा शिक्षक दिवस पर अपनी उत्कृष्ट सेवा देने पर बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। इस वर्ष संस्था ने अपने 10 छात्रों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संस्था के अध्यापक रेनू बाला, सुनीता ठाकुर, पंकज ठाकुर आशा ठाकुर ने अपनी उपस्थिति दी।