घुमारवीं में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में पन्द्रह सितम्बर,2022 को अन्तर्राष्ट्रीय लोकतन्त्र दिवस मनाया गया । राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो.सीता राम की देख-रेख में महाविद्यालय स्नातकोत्तर एवं स्नातक के राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों की उपस्थिति में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने लोकतन्त्र को विस्तार से परिभाषित किया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोकतंत्र एक स्वस्थ प्रणाली है जिसमें सभी को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। सेमिनार में प्रो.सीता राम ने कहा कि भारत वर्ष में चुनावों में मत प्रतिशत बहुत कम रहता है।
लोकतन्त्र में एक जागरूक व्यक्ति को बिना भय, प्रलोभन एवं पक्षपात के अपने मत का प्रयोग करना चाहिए यही लोकतंत्र की ताकत है। इस अवसर पर महाविद्यालय में सभी समितियों के समन्वयक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि विश्व के अनेक देशों में अभी भी तानाशाही का शासन है तथा वहां के लोग दमन तथा शोषण से पीड़ित होकर लोकतांत्रिक प्रणाली की बहाली के लिए मांग उठाते रहते हैं। उनका शोषण तथा दमन होता है तथा वे शासन की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आवाज़ उठाते रहते हैं। उन्होंने आगामी चुनावों के मध्यनज़र विद्यार्थियों को स्वीप के माध्यम से मतपत्र बनवाने,मतदान करने तथा अपने क्षेत्र में मत प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर प्रो. जय चन्द ने कहा कि लोकतंत्र में अपने विचारों को व्यक्त करने के साथ उस पर अमल करने की आवश्यकता है। इस सेमिनार में दीक्षा शर्मा,इन्दु,साक्षी ठाकुर,स्वाति शर्मा,अंजलि,क्षमा,शैलजा तथा प्रियंका ने अपने शोध पत्र पढ़े। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.बच्चन सिंह,डॉ. महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रो.जय चन्द सभी प्राध्यापक तथा लगभग एक सौ दस विद्यार्थी उपस्थित थे।