कपाहड़ा में खुलेगा पीडब्ल्यूडी का सब डिवीज़न, भगेड़ में सेक्शन - कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर, लोगों ने जताया मंत्री गर्ग का आभार
Type Here to Get Search Results !

कपाहड़ा में खुलेगा पीडब्ल्यूडी का सब डिवीज़न, भगेड़ में सेक्शन - कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर, लोगों ने जताया मंत्री गर्ग का आभार

Views

कपाहड़ा में खुलेगा पीडब्ल्यूडी का सब डिवीज़न, भगेड़ में सेक्शन   
 
- कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर, लोगों ने जताया मंत्री गर्ग का आभार       

  घुमारवी - कहलूर न्यूज़

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने और उनकी देखभाल का काम अब और भी अधिक तेज गति से हो सकेगा। कपाहड़ा में पीडब्ल्यूडी का सब-डिविजन खुलने का रास्ता साफ हो गया है। वीरवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कपाहड़ा में पीडब्ल्यूडी के सब-डिविजन के साथ ही कपाहड़ा व भगेड़ में सेक्शन आॅफिस को भी मंजूरी मिल गई है। कपाहड़ा में सब-डिविजन खुलने से हजारों लोग लाभांवित होंगे। सब-डिविजन और सेक्शन आॅफिस से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें भराड़ी और दधोल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कपाहड़ा, करलोटी, कोटलू ब्राह्मणा, पलासला, पपलाह, छत्त व सनडयार समेत कई अन्य पंचायतें पीडब्ल्यूडी के भराड़ी सब-डिविजन के तहत आती हैं, जबकि इनका सेक्शन आॅफिस दधोल में है। इसके चलते सड़कों व रास्तों से संबंधित कार्यों को लेकर एसडीओ और जेई से संपर्क करने के लिए इन क्षेत्रों के लोगों को भराड़ी और दधोल जाना पड़ता है। इसमें उनका काफी समय और पैसा बर्बाद होता है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने कपाहड़ा में पीडब्ल्यूडी का सब-डिविजन खोलने की क्षेत्रवासियों की मांग हाल ही में घंडालवीं में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखी थी। उन्होंने इस पर सहमति जताते हुए उसी समय घोषणा भी कर दी थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर वीरवार को मंत्रिमंडल की मुहर भी लग गई। मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार कपाहड़ा में पीडब्ल्यूडी का सब-डिविजन व सेक्शन आॅफिस तथा भगेड़ में भी सेक्शन आॅफिस खुलेगा। इससे इलाकावासी बेहद खुश हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री का आभार जताया है।

---घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र चहंुमुखी विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्षेत्र के विकास के लिए जितनी भी घोषणाएं की गई, उन्हें पूरा भी किया गया है। कपाहड़ा में पीडब्ल्यूडी का सब-डिविजन खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ ही दिन पहले की थी। मंत्रिमंडल ने भी इसे मंजूरी दे दी है। कपाहड़ा में सब-डिविजन के साथ ही कपाहड़ा व भगेड़ में पीडब्ल्यूडी के सेक्शन आॅफिस भी खुलेंगे। इससे जहां सड़कों का नेटवर्क मजबूत बनाने में आसानी होगी, वहीं हजारों लोग लाभांवित होंगे। 


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad