उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा तो मिल गया ,परतुं चयनित भूमि पर ही बनेगा भवन या होगा राजनीति का शिकार,राजनीति हुई तो होगा आंदोलन-----ज़िला प्रवक्ता राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी योगेश ठाकुर।
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
भराड़ी को तहसील का दर्जा मिला जो कि एक ख़ुशी की बात है ,परतुं पिछले 15 वर्षों से भराड़ी को उपतहसील का दर्जा मिला था और उसकी भूमि का चयन भी हो चुका था सभी विभागों की अनापति प्रमाण पत्र भी मिल चुके थे ,परतुं आज तक उपतहसील भवन के लिए सरकार द्वारा चयनित भूमि पर उसका निर्माण कार्य नही हो सका।अब पिछले दिनों मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भराड़ी को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग रखी थी और उस मांग को पूरा भी कर लिया गया परतुं अब प्रश्न ये उठता है कि जहाँ वर्तमान में कार्यालय चल रहा है न तो वहां सही प्रकार के बैठने की व्यवस्था है और न ही शौचालय व पार्किंग की व्यवस्था ,चयनित भूमि पर कुछ लोग राजनीति कर के भवन को वहां बनने नही दे रहे जबकि वहाँ पर पार्किंग से लेकर सभी पंचायतों का मध्य बिंदु है ।
योगेश ठाकुर ने कहा कि जब तहसील का दर्जा प्राप्त हो गया तो वहां कर्मचारियों का बढ़ना भी होगा तो किस प्रकार सरकार चुनावी रंग को हवा देने के लिए लोगों को लुभावने सपने दिखाकर भटका रही है ।जब जमीन उपलब्ध है तो क्यों वहां पर भवन निर्माण नहीं किया जा रहा ,क्यों इस प्रकार की राजनीति की जा रही है।उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यदि चयनित भूमि पर निर्माण नही होता या उसको राजनीति रंग देने की कोशिश की की गई तो राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी आंदोलन का विगुल बजाएगी फिर चाहे उसके लिए कोई भी आंदोलन करना पड़ जाए।