सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में सभी टेस्ट होंगे निःशुल्क
भराड़ी -कहलूर न्यूज़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में,अब लोगो को सभी प्रकार के टेस्ट की सुविधा मिलेगी,जिससे क्षेत्र की जनता को इससे सीधा मिलेगा,क्योंकि मरीजो को बाहर यह टेस्ट हजारों रुपए में होते थे,लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में अब यह सुविधा निशुल्क मिलेगी।
बता दें,कृष्णा लैब की तरफ से भराड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगो के ब्लड़ सैम्पल और साथ मे सभी टेस्ट निशुल्क रहेंगे।
कृष्णा लैब की तरफ से भराड़ी केंद्र में लगाई गई,अंकिता शर्मा लैब टेक्नीशियन भराड़ी ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में सभी टेस्ट निःशुल्क होंगे । उन्होंने बताया कि सी.बी. सी ,थाईराड,आर.एफ.टी,प्लेटलेट काउंट,ड़ेंगू, थाईफाइड, प्रेगनेंसी,आदि टेस्ट होंगे।