हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड एम्पलाई यूनियन मंडल घुमारवीं की कार्यकारिणी की बैठक विश्राम गृह बरठी में हुई सम्पन्न
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड एम्पलाई यूनियन मंडल घुमारवीं की कार्यकारिणी की बैठक विश्राम गृह बरठी में सम्पन्न हुई । मंडल वरिष्ठ उप प्रधान अमन ठाकुर की अध्यक्षता में उपमंडल बरठी में आयोजित की गई । इस बैठक में उपमंडल बरठीं इकाई का गठन किया गया । जिसमें प्रदीप कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया । इस बैठक में 24 सितंबर 2022 को राज्य कार्यकारिणी अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा व महामंत्री हीरा लाल वर्मा के आगमन पर गहन विचार विमर्श किया गया । सभी कर्मचारियों से मंडल कार्यकारिणी की तरफ से अपील की गई कि 24 सितंबर 2022 को निर्धारित स्थान पर पहुंचे । इस बैठक में विजय कुमार , जीतराम व शम्मी खान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
बरठी उपमंडल में नवगठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से प्रदीप कुमार को प्रधान पद के लिए चुना गया । वरिष्ठ उप प्रधान रामपाल , सचिव संजीव कुमार , सह सचिव ज्योति कुमारी , इकाई संयोजक चिंता देवी , वित्त सचिव राजकुमार , सदस्य निर्मला देवी को चुना गया ।