उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा देने पर लोगों ने लड़डू बाँट कर जताई खुशी
Type Here to Get Search Results !

उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा देने पर लोगों ने लड़डू बाँट कर जताई खुशी

Views

उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा देने पर लोगों ने लड़डू बाँट कर जताई खुशी 

भराड़ी - रजनीश धीमान

 राजस्व विभाग द्वारा भराड़ी को तहसील का दर्जा मिलने के बाद पटवार वृत्त के अंतर्गत जो पंचायतें आती हैं , उनकी अधिसूचना जारी कर दी गई है । बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में लाए गए प्रस्ताव , जिसमें घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा देने का निर्णय लिया गया था , जिस पर प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त ( राजस्व ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा दिए जाने बारे में अधिसूचना जारी कर है । 

इसमें पटवार वृत्त बरोटा , गाहर , दधोल भपराल , मरहाणा , घंडालवीं , पंतेहड़ा लैहड़ी सरेल , हटवाड़ , कोट को सम्मिलित किया गया है । सोमवार को तहसील की अधिसूचना जारी होने के बाद भराड़ी क्षेत्र के लोगों में खुशि की लहर दौड़ गईं है । मंगलवार को स्थनीय लोगों ने  लड़डू  बाँट कर खुशि जताई। । लोगों ने मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का सौगत देने के लिए आभार जताया । इस मौके पर घ्यान चन्द, जयचंद,  पवन किशोर, रमेश चंद, दुनी चंद शर्मा, पंकज  बंथरा, मुकेश बंथरा , गौरव सहगल, पंकज शर्मा , अजय शर्मा, श्याम लाल शर्मा, संतोष कुमारी, निशा शर्मा , बेसरी राम ,मदन लाल शर्मा  , अशोक  बंथरा,मिना शर्मा आदि उपस्थित  रहे ।। 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad