उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा देने पर लोगों ने लड़डू बाँट कर जताई खुशी
भराड़ी - रजनीश धीमान
राजस्व विभाग द्वारा भराड़ी को तहसील का दर्जा मिलने के बाद पटवार वृत्त के अंतर्गत जो पंचायतें आती हैं , उनकी अधिसूचना जारी कर दी गई है । बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में लाए गए प्रस्ताव , जिसमें घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा देने का निर्णय लिया गया था , जिस पर प्रधान सचिव एवं वित्तायुक्त ( राजस्व ) हिमाचल प्रदेश सरकार ने उपतहसील भराड़ी को तहसील का दर्जा दिए जाने बारे में अधिसूचना जारी कर है ।
इसमें पटवार वृत्त बरोटा , गाहर , दधोल भपराल , मरहाणा , घंडालवीं , पंतेहड़ा लैहड़ी सरेल , हटवाड़ , कोट को सम्मिलित किया गया है । सोमवार को तहसील की अधिसूचना जारी होने के बाद भराड़ी क्षेत्र के लोगों में खुशि की लहर दौड़ गईं है । मंगलवार को स्थनीय लोगों ने लड़डू बाँट कर खुशि जताई। । लोगों ने मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का सौगत देने के लिए आभार जताया । इस मौके पर घ्यान चन्द, जयचंद, पवन किशोर, रमेश चंद, दुनी चंद शर्मा, पंकज बंथरा, मुकेश बंथरा , गौरव सहगल, पंकज शर्मा , अजय शर्मा, श्याम लाल शर्मा, संतोष कुमारी, निशा शर्मा , बेसरी राम ,मदन लाल शर्मा , अशोक बंथरा,मिना शर्मा आदि उपस्थित रहे ।।