भराड़ी - युवा कांग्रेस अध्य्क्ष व बीडीसी सदस्य राहुल ठाकुर ने लोक निर्माण की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली बाड़ा दा घाट ,बम्म सड़क पर बम्म के समीप द्रुग खड्ड पर बने पुल का शुभारंभ बिते कल मंत्री राजेन्द्र गर्ग द्वारा किया । जिस पर सवालिया निशान उठाते हुए युवा कांग्रेस अध्य्क्ष व बीडीसी सदस्य राहुल ठाकुर ने लोक निर्माण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार विकास के नाम पर क्या सिर्फ भाषणों तक ही सीमित है । धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है जो कि जनता के साथ एक छल है । राहुल ठाकुर ने कहा कि बाड़ा दा घाट ,बम्म सड़क का कार्य पिछले पाँच सालों में आज तक पूरा नही हो पाया ।
कांग्रेस सरकार के समय पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने बाड़ा दा घाट ,बम्म सड़क के लिए पैसा स्वीकृत करवाया था । बिते कल मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने जिस पुल का उद्घाटन किया था उस सड़क की दशा बहुत ही बुरी है । सड़क पर हर जगह गड्ढे पड़े हुए है । युवा कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल ठाकुर ने विभाग की कार्यप्रणाली पर आरोप लगया की जब भी कोई विधायक या मंत्री किसी उदघाटन के लिए जाते है तो विभाग द्वारा सड़क पर पड़े गड्ढों में मिटी डालकर भर दिया जाता है लेकिन आम जनता के लिए वहीं गड्ढे पड़े होते है ।
आए दिन इन गड्ढों की वजह से दुर्घटना होती रहती है और लोग चोटिल हो रहे है । राहूल ठाकुर ने बताया कि विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू होते ही शिलान्यास और उद्घाटन का दौर शुरू हो गया है। एक-एक दिन में मंत्री आधे दर्जन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं। राहुल ठाकुर ने बताया कि सड़क पर पड़े गड्ढों के बारे में विभाग को कई बार अवगत करवाया है, लेकिन विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई। ना ही सड़क किनारे नालिया बनाई गई ।नालियां ना होने कारण सड़क का पानी लोगो के खेतों में जा रहा है जिस कारण लोगों की फसल बर्बाद हो रही हैं । लोक निर्माण विभाग भराड़ी के एसडीओ रत्न चंद का कहना है कि मामला ध्यान में है बरसात की वजह से कार्य रुका हुआ था जल्द ही सड़क पर पड़े गड्ढों का कार्य किया जाएगा ।