भेल मेले का एसडीएम राजीव ठाकुर ने टमक बजा कर किया शुभारंभ
मेले हमारी संस्कृति इसे संजोए रखना हमारा दायित्व-- ठाकुर
घुमारवी कहलूर न्यूज़
दो दिवसीय बाड़ू देव भेल मेला कुठेड़ा का शुभारम्भ उपमण्डल अधिकारी राजीव ठाकुर ने ढोल और टमक बजा कर किया गया जिसकी अध्यक्षता कमेटी प्रधान ज्योति प्रकाश के द्धारा की गई हैं। सुबह बाड़ू देव भेल मंदिर से कुठेड़ा मेला ग्राउंड तक ढोल नगाड़ों की से शोभा यात्रा कुठेड़ा मेला ग्राउंड तक पहुंची जहां उपमंडल अधिकारी राजीव ठाकुर ने रिवन काट कर इसका शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उपमंडलीय अधिकारी राजीव ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा समय के साथ साथ हर चीज का बदलाव हुआ है। इसलिए मेला मेल जोल बढ़ाने का अच्छा जरिया है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से बिलासपुर में फ़ैल रहे नशे के धंधो को बंद करने के लिए जिला प्रशासन सख्त कानून का पालन किया जा रहा है । अब लोग कानून के शिकंजे से बच नही सकेंगे।
इसके साथ स्थानीय लोगों और महिला मंडलों द्वारा रस्साकशी और कुर्सी दौड़ का आयोजन भी किया गया तथा दोपहर 11:00 बजे से 3 :00 बजे तक लोकल कलाकार महिला मंडलो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन गया । इस दौरान मेला कमेटी ने सामाजिक क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले लोगो को सम्मानित किया गया।
इस मौके जिला पार्षद विमला देवी, ब्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी,नैना देवी गौ सदन प्रधान सुरेश ठाकुर,भुल्सवाए पंचायत प्रधान रंजीता, पटेर पंचायत प्रधान अंजना कुठेड़ा स्कूल प्रधानचार्य जगदीप ठाकुर,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सीता राम ठाकुर, मंजू धीमान और समस्त पंचायत प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित थे।