कपाहड़ा को पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन व जल शक्ति विभाग का सैंक्शन मिलने पर खुशियां , बांटी मिठाइयां
घुमारवीं-कहलूर न्यूज़
घुमारवीं उपमंडल के कपाहड़ा में पीडब्ल्यूडी का सब डिवीजन तथा जल शक्ति विभाग का सैंक्शन मिलने पर समस्त क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग आभार प्रकट किया। लोगों ने पंचायत प्रांगण में इक्टठे होकर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।
इस मौके पर ग्राम पंचायत कपाहड़ा के उप प्रधान रमेश चंद तथा अन्य ग्रामीणों में रणजीत सिंह, सीता राम, अमीचन्द, कशमीर सिह, रणवीर सिंह, कुलदीप पठाणिया, महेन्द्र, रोशन लाल, जगत पाल, गरीबदास, विक्रम, तारादेवी, बिमला देवी, उषा, रजनी, कांता, रीता, रजनी, अनीता, जोगिंद्र, सदाराम, शिव महाजन, पंकज महाजन, अभिषेक आदि मौजूद रहे। गौर रहे कि वीरवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में कपाहड़ा में पीडब्ल्यूडी के सब-डिविजन ऑफिस को भी मंजूरी मिल गई है। कपाहड़ा में सब-डिविजन खुलने से हजारों लोग लाभांवित होंगे। सब-डिविजन और सेक्शन ऑफिस से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें भराड़ी और दधोल नहीं जाना पड़ेगा।
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कपाहड़ा, करलोटी, कोटलू ब्राह्मणा, पलासला, पपलाह, छत्त व सनडयार समेत कई अन्य पंचायतें पीडब्ल्यूडी के भराड़ी सब-डिविजन के तहत आती हैं, जबकि इनका सेक्शन ऑफिस दधोल में है। इसके चलते सड़कों व रास्तों से संबंधित कार्यों को लेकर एसडीओ और जेई से संपर्क करने के लिए इन क्षेत्रों के लोगों को भराड़ी और दधोल जाना पड़ता है। लोगों ने सब-डिविजन खुलने की खुशी पर इक्टठे होकर एक दूसरे को बधाई दी। सभी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग आभार व्यक्त किया।