प्राध्यापकों के रिक्त पदों को नहीं भर पा रही प्रदेश सरकार-एनएसयूआई
प्रधानाचार्य को करवाया अवगत, आंदोलन की दी चेतावनी
घुमारवीं
एनएसयूआई इकाई घुमारवीं ने प्रधानाचार्य को कॉलेज में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में प्राध्यापकों की कमी है बच्चों को पढ़ाई संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।बएनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि महाविद्यालय घुमारवीं में हर डिपार्टमेंट में 9 प्राध्यापक यूजी और पीजी के लिए चाहिए लेकिन 2 या 3 प्राध्यापक पूरा यूजी और पीजी कक्षाओं को चला रहे हैं। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे गेट पर बैनर लटकाए गए हैं अवगत करवाने के बाबजूद भी इसके ऊपर कोई कारवाही नहीं हुई।
महाविद्यालय को राजनीतिक अड्डा बनाया जा रहा है। महाविद्यालय की दीवारों पर विद्यार्थी परिषद के द्वारा वॉल पेंटिंग की गई हैं जो सही नहीं है क्योंकि महाविद्यालय में ऐसे और भी छात्र संगठन है जो छात्र हित के मुद्दों को उठाते हैं इसलिए विशेष छात्र संघ को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्र समुदाय संबधी कोई भी समस्या हो तो एनएसयूआई हमेशा आपके साथ में खड़ी मिलेगी। राष्ट्रीय सोशल मीडिया सह संयोजक नितिन चड्डा ने बताया कि शीघ्र मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर एनएसयूआई घुमारवीं के कैंपस अध्यक्ष रोहित, उपाध्यक्ष शिवांश, उपाध्यक्ष अतुल, उपाध्यक्ष रितिका , उपाध्यक्ष भारती, महासचिव दीपक, किशन, अनमोल, जतिन इत्यादि उपस्थित रहे।