रोवर्स और रेंजर्स ने राज्य स्तरीय निपुण् टेस्टिंग कैंप में लिया भाग
घुमारवीं - रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के चार रोवर्स और चार रेंजर्स के द्वारा रिवालसर में आयोजित राज्य स्तरीय निपुण टैस्टिंग कैम्प में भाग लिया गया। महाविद्यालय से रेंजर लीडर एएसओसी प्रो.पूनम ने एसटीसी में आयोजित इस कार्यक्रम में रिसोर्स के रूप में अपनी सेवायें दी। इस कैम्प में रोवर नवल किशोर, स्नेहल शर्मा, नितिन चड्डा, प्रांशुल ठाकुर और रेंजर निकिता,पूनम कुमारी,कृतिका चंदेल और शालिनी ने भाग लिया। रिवालसर में आयोजित सात दिवसीय टैस्टिंग कैम्प में राज्य के विभिन्न भागों से रोवर रेंजर्स के द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया।
डॉ. आर सी शर्मा,ए.एस.ओ.सी. रोवर,डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा ए.एस.टी.सी.आर,प्रो.ज्योति चरण चौहान ए.एस.ओ.सी.आर,प्रो पूनमा एएसओसी रेंजर्स के द्वारा सभी रोवर रेंजर्स को स्काऊटिंग से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे हिस्ट्री ऑफ स्काऊटिंग,मैपिंग,प्राथमिक चिकित्सा, टेंट पिचिंग,फ्लैग होस्टिंग पायरिंग इत्यादि के बारे मे जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात सभी रोवर रेंजर्स की इन्हीं विषयों से संबंधित टेस्टिंग की गई। एएसओसी प्रो.पूनम के द्वारा बताया गया कि घुमारवीं महाविद्यालय के सभी रोवर रेंजर्स के द्वारा इस टेस्टिंग कैंप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया और सभी इस टेस्टिंग कैंप में उत्तीर्ण रहे। सभी रोवर्स तथा रेंजर्स ने महाविद्यालय में पहुंच कर प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण से भेंट की।महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी गतिविधियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने सभी उत्तीर्ण रोवर तथा रेंजर्स को इस उपलब्धि पर बधाई दी।