एसडीएम ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी की सांझा
घुमारवीं - रजनीश धीमान
उपमंडल अधिकारी नागरिक राजीव ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं परिसर में पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए चुनाव सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। उन्होंने महाविद्यालय सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रो.सुरेश शर्मा तथा कैंपस एंबेसडर अंशुल कुमार तथा शिवानी को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अट्ठारह वर्ष की आयु पूरी कर लेने वाले विद्यार्थियों को मत पत्र बनाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा मतदान करना मतदाता की ताकत है तथा इसी से लोकतंत्र मजबूत होता है। इस अवसर पर प्रो. सुरेश शर्मा ने महाविद्यालय में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में उप मण्डलाधिकारी के साथ जानकारी सांझा की। प्रो. शर्मा ने कहा कि कि योग्य युवाओं में मतपत्र बनाने का क्रेज़ है तथा विद्यार्थी उनके साथ तथा कैंपस एंबेसडर के साथ संपर्क कर रहे हैं।