स्वास्थ्य खंड घुमारवीं में निकली आशा कार्यकर्ता की भर्ती
घुमारवीं - रजनीश धीमान
खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड घुमारवीं की नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर 6 टिकरी से एक आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत भराड़ी के वार्ड नम्बर 1 लौहट वार्ड नंबर 7 कारन बडसाई से एक आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत गतवाड से वार्ड नंबर 5 गतवाड , वार्ड नंबर 6 लेठवीं से एक आशा कार्यकर्ता के पद स्वीकृत होने से इन पदों की भर्ती की जा रही है
।खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि इन आशा कार्यकर्ताओ के रिक्त पदो के लिये इच्छुक महिला 16 सितंबर तक अपना आवेदन खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय घुमारवीं में कर सकती है।डॉ शर्मा ने बताया कि 19 सितंबर को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में साक्षात्कार होगा। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओ के रिक्त पदो के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए इस पद के लिए केवल महिला ही आवेदन कर सकती है शहरी क्षेत्र की आशा की कम से कम दसवीं पास और ग्रामीण क्षेत्र के लिए आशा कार्यकर्ता के पद के लिए महिला कम से कम आठवी पास हो , विवाहिता हो, आयु 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए। डॉ शर्मा ने बताया कि नगर परिषद व ग्राम पंचायत के निम्न वार्डों की महिलाओ को इस पद के लिए पहले महत्व दिया जाएगा यदि इन वार्डो से कोई महिला आवेदन नही करेगी तो दूसरे वार्डो से भी महिला इस पद पर नियुक्त की जा सकती है।