शिवा इंटरनेशनल स्कूल ने बड़ी धूमधाम से मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे
घुमारवी -कहलूर न्यूज
शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं में दादा-दादी, नाना-नानी को स्नेह सम्मान व जीवन में उनके महत्व के उद्देश्य से शनिवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया है । बच्चों ने नैतिक मूल्यों के विकास हेतु सर्वप्रथम उनसे दादा - दादी का पूजन करवाया गया |
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यथिति सेवा निर्वित खंड विकास अधिकारी जय सिंह ठाकुर ने शिरकत की |
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा समिति के चेयरमैन (एक्स कमांडर ) भगत सिंह , सचिव मधु शर्मा व स्कूल प्रिंसीपल डा० शिल्पा गोयल व नन्हे मुन्हे बच्चों के दादा दादी व नाना नानी उपस्थित रहे |
इस अवसर पर नन्हे - मुन्हे बच्चों ने हिंदी अंग्रेजी गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसमे नर्सरी के छात्रों ने दादी अम्मा मान जाओ ,एल. के. जी. के छात्रों ने वेलकम डांस व इतनी से हसी बूम - बूम , यू .के .जी. के छात्रों ने चक धूम - धूम, पढोगे लिखोगे , ये मत कहो खुदा से और मुकन्दा कृष्णा पर अपनी स्कूल के भाव भंगिमाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया |
इस कार्यक्रम में दादा-दादी व् नाना-नानी के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नर्सरी कक्षा से श्रेयांशी के दादा दादी प्रथम , एल. के. जी कक्षा से कुमार अभिनन्दन के दादा दादी प्रथम तथा यू .के .जी कक्षा से आरव आरुषि के दादा दादी प्रथम रहने वाले प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया |
मुख्यातिथि द्धारा स्कूल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरुष्कार वितरित किये गये |
इस कार्यक्रम में लगभग ४०० दादा - दादी व नाना- नानी ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया तथा सभी बच्चों ने प्रेम व सम्मान का इजहार करते हुए अपने दादा- दादी को उपहार प्रदान किये |