गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार लंपी वायरस मे गुम – रजनीश मेहता
Type Here to Get Search Results !

गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार लंपी वायरस मे गुम – रजनीश मेहता

Views

गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार लंपी वायरस मे गुम – रजनीश मेहता

 घुमारवी -कहलूर न्यूज़

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं सदर प्रभारी रजनीश मेहता ने कहा की लंपी वायरस से प्रदेश भर में गौ माताओं की बड़ी संख्या में मौत हो रही है यह बीमारी तेज़ी से गौ माताओं में अपने पाँव पसार रही है और प्रदेश में भाजपा की जयराम सरकार गुम व सोई हुई है

 पिछले 1 महीने से प्रदेश सरकार द्वारा एक ही डाटा सार्वजनिक किया जा रहा है की इलाज कर रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ ऐसा नहीं हो रहा है जिसके चलते गौपालकों को काफी नुकसान हो रहा है वही गौ माता की जानें भी जा रही है

मेहता ने कहा कि चुनावों के दौरान भाजपा गौ माता के नाम पर वोट मांगती रही है और बड़ी-बड़ी बातें करती है आज जब गौमाता तकलीफ में है तो जयराम सरकार सोई हुई है व सरकार का गौ माता पर ध्यान नहीं रखा जा रहा है लोग स्वयं अपनी गउओं का अपने रुपए खर्च कर इलाज करवाने को मजबूर हैं ।

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों के समय गौमाता का सिर्फ राजनीति करने के लिए इस्तेमाल करती है क्या गौमाता सिर्फ भाजपा के लिए वोट मांगने तक ही सीमित रह गई है प्रदेश के पशुपालन मंत्री का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है 

मेहता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व पशुपालन मंत्री से भी आग्रह रहेगा कि वह धरातल पर उतर कर वास्तविक स्थिति का जायजा लें और विभागीय अधिकारियों को फील्ड में उतरने के आदेश दें ताकि गौ माता को समय पर उचित इलाज मिल सके और गौपालकों को भी राहत मिल सके तथा जिन पशुपालकों कि गऊओं की इस बीमारी से मौत हुई है उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए ।अगर प्रदेश सरकार इस गंभीर मुद्दे पर कोई सुध नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस प्रदेश के किसानों के साथ आंदोलन करने पर.मजबूर हो जाएगी।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad