वोट की चोट से मजबूत होता है लोकतन्त्र - प्रो.सुरेश शर्मा
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टरल पार्टिसिपेशन यानी स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वीप नोडल ऑफिसर प्रो. सुरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए युवाओं को वोट की शक्ति को पहचानना आवश्यक है।
युवाओं को समाज में मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए तथा उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए उन्होंने कहा की वोट की ताकत से ही लोकतंत्र मजबूत होता है तथा हमें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसी से ही सही दिशा में राष्ट्र निर्माण होता है। प्रो. शर्मा ने कहा की भविष्य में मतदाताओं विशेषकर युवाओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थी नुक्कड़ नाटकों तथा गीत संगीत के माध्यम से जागरूक करेंगे। इस अवसर पर डॉ. ज्योति प्रभा, प्रो. सीताराम महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर अंशुल शर्मा एवं शिवानी तथा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।