घुमारवीं महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय स्वच्छता कैम्प
घुमारवीं
स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में एक दिवसीय एनएसएस कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य एनएसएस के नवीन स्वयंसेवकों को एनएसएस के संबंध में जानकारी प्रदान करना तथा एनएसएस की नियमित गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना था। आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आधार स्वच्छता को बनाते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ महाविद्यालय परिसर की साफ़-सफ़ाई की और झाड़ियां तथा खरपतवार काटीं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने स्वयंसेवकों को एनएसएस का महत्व एवं जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया तथा स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।
आज के इस एक दिवसीय कैम्प में 110 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। महाविद्यालय परिसर की साफ़-सफाई के उपरांत एनएसएस कार्यक्रम संयोजक,एनएसएस लीडर तथा स्वयंसेवकों ने आने वाले एनएसएस दिवस की कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.किरण तथा प्रो.अरुण कुमार तथा उनकी टीम के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की तथा एकदिवसीय कैम्प का समापन किया।