विद्युत उपकेंद्र नसवाल व भराड़ी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
भराड़ी - रजनीश धीमान
विद्युत उप केंद्र नसवाल में 9 एम.वी.ए. से 12.6 एम . वी.ए. अपग्रेडेशन का कार्य 9 सितम्बर को प्रस्तावित है । इसके चलते विद्युत उपकेंद्र नसवाल व भराड़ी के तहत आने वाले क्षेत्रों घुमारवीं , नसवाल भराड़ी , हटवाड़ , पतेहड़ा , मरहाणा , डंगार , दधोल , बद्धाघाट व कुठेड़ा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी । विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज पुरी ने बताया कि यह कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगा । उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।