सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं युवा
भराड़ी - रजनीश धीमान
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा वीरवार को सरस्वती विद्या मंदिर भटेड में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतितिधियों और महिला मंडलों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह जागरूकता शिविर गतवाड पंचायत, गाहर पंचायत , लंजता पंचायत के लिए आयोजित किया गया था ।इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।
कौशल विकास निगम द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार की क्षमता को ध्यान में रख कर विभिन्न कोर्स चलाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे सारा प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं।इस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के महिला एवं पुरुष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
जागरूकता के अभाव में लोग प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की सहायता ली जाएगी ,इस शिविर के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों का जागरूक करना व लोक संस्कृति को बढावा दिया जा रहा हैं,इस अवसर पर नाट्य दल से कलाकार फूलां चन्देल,राम लाल पाठक ,प्रकाश चंद ,गाहर पंचायत प्रधान तारा चन्द धीमान,गतवाड़ पंचायत उपप्रधान अजय कुमार ,प्रधानाचार्य योगराज शर्मा सहित वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।