घुमारवीं से हुआ 16 साल का नाबालिग गायब ,मां ने अपहरण का मामला कराया दर्ज
घुमारवीं - रजनीश धीमान
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले कस्बा कलरी में किराए के मकान में रहने वाला एक नाबालिक लड़का गायब हो गया। घुमारवीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की शिकायत नाबालिक लड़के की माता ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता का कहना है कि वह जिला सोलन के रहने वाले हैं तथा कलरी में किराए के मकान में रहते हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ घुमारवीं बाजार जा रही थी। जब विश्रामगृह घुमारवीं के समीप पहुंचे तो बेटे ने कहा कि वह 10 मिनट में अपने दोस्त से मिलकर आता है। मां का कहना है कि उसके बाद उसका बेटा लौट कर नहीं आया। मां ने शक जाहिर किया है कि उसके बेटे का अपहरण हो गया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।