राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी घुमारवीं मंडल के तहत आने वाली हर पंचायत में कर रही जनसंपर्क अभियान
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी घुमारवीं मंडल के तहत आने वाली हर पंचायत में कर रही जनसंपर्क अभियान

Views
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी घुमारवीं मंडल के तहत आने वाली हर पंचायत में कर रही जनसंपर्क अभियान

भराड़ी - रजनीश धीमान

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी घुमारवीं मंडल के तहत आने वाली हर पंचायत में कर रही जनसंपर्क अभियान।पार्टी की नीतियों से पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता को करवा रहे अवगत।घुमारवीं मंडल अध्यक्ष मदन लाल शर्मा ने प्रचार अभियान के तहत बताया कि घुमारवीं विधानसभा के हर कोने से राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी को जनता का आपार समर्थन मिल रहा है ,जिसके चलते घुमारवीं विधानसभा में भी राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी का प्रत्याशी विजय का परचम लहराएगा।

पार्टी ज़िला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने बताया कि संगठन के रूप में सरकार से समानता के हक के लिए मांग की ,आरक्षण को आर्थिक आधार पर करने की मांग की परतुं सरकार द्वारा हर बार गुमराह किया ,अतः पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के आह्वान पर प्रदेश की 68 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद व चुनाव आयोग द्वारा पार्टी पंजीकरण हो जाने के उपरांत अब सक्रियता बढ़ चुकी है।

योगेश ठाकुर ने बताया सरकार ने हर बार झूठा सगुफ़ा देकर गुमराह करने की कोशिश की परतुं अब विधानसभा में चुनावी रण में  राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी भी प्रत्याशी उतारेगी व इन नेताओं को इनकी ज़मीनी हक्कीत के बारे में बताएगी।उन्होंने बताया कि पार्टी  प्रचार का एक चरण घुमारवीं विधानसभा में पूरा हो चुका है जिसमे जनता का आपर जनसमर्थन मिल रहा है।उन्होंने बताया की प्रचार के दूसरे   चरण का कार्य शुरू कर दिया है।जिसमे सरकार की कथनी व करनी के बारे में आमजनमानस को अवगत करवाया जा रहा है ,जिस प्रकार घुमारवीं विधानसभा में विभिन्न विभागों में जो भरष्टाचार हो रहा है उस बारे भी जनता को अवगत करवाया जा रहा है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad