घण्डालवीं में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन
भराड़ी--रजनीश धीमान
विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उद्देश्य तथा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय के दिशानिर्देशानुसार जिला में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भराड़ी व घण्डालवीं में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित गई। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
इन शिविरों के माध्यम से लोगों को मत के अधिकार व उसके मूल्य के बारे में जागरूक किया ।ज़िला भाषा अधिकारी बिलासपुर रेवती सैणी व परियोजना निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हिमाशीं शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस मौके पर महिला मण्डलों की खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया ,जिसमें रस्सा कस्सी प्रतियोगिता महिला मण्डलों के बीच करवाई गई ।जिसमें भराड़ी पंचायत से लौहट महिला मंडल प्रथम व घण्डालवीं पंचायत से घण्डा लवीं महिला मंडल प्रथम रहा।भराड़ी पंचायत से पुष्टि सेठी द्वारा भी एक मनमोहन कविता प्रस्तुत की गई जिसे मुख्याथिति द्वारा सम्मानित किया गया।इस शिविर के द्वारा लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में जिला की मतदान प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले महिला मंडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भराड़ी पंचायत प्रधान प्यारे लाल,उप प्रधान संजीव चौधरी, तकनीकी सहायक देवराज, नवीनचौधरी, सुरम सिंह ,घण्डालवीं पंचायत प्रधान सरला चौहान ,वार्ड सदस्य उषा चौहान सहित भराड़ी पंचायत में व घण्डालवीं पंचायत की महिला मंडल सदस्य उपस्थित रही।