जंक फूड से बच्चों को रखे दूर ,दे पोष्टिक आहार --विक्रांत चौहान
Type Here to Get Search Results !

जंक फूड से बच्चों को रखे दूर ,दे पोष्टिक आहार --विक्रांत चौहान

Views

जंक फूड से बच्चों को रखे दूर ,दे पोष्टिक आहार --विक्रांत चौहान

भराड़ी -कहलूर न्यूज़

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय घुमारवीं के अंतर्गत आंगनबाड़ी लेठवीं वृत द्वारा ग्राम पंचायत गतवाड़ के पंचायत कार्यालय में पोषण माह का कार्यक्रम मनाया गया।जिसमें पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में इक्कीस आंगनबाड़ी केंद्रों के सहायक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मंच संचालक बबली शर्मा द्वारा आये सभी अथितियों का स्वागत किया व वंदे मातरम से कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चम्पा देवी द्वारा पोषण व संतुलित आहार पर अपने विचार रखे।उसी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रोमिला ,माया,रीता,चम्पा द्वारा पोषण माह पर अपने विचार रखे ।उसके उपरांत वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान द्वारा विभाग द्वारा शुरू समस्त योजनाओं के बारे जानकारी दी साथ ही जानकारियों को ग्रामीण स्तर पर सांझा करने के लिए आह्वान किया ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि संतुलित भोजन का मानव जीवन मे बहुत महत्व है हमें अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार को अपनाना चाहिए व जंक फूड से खुद को व बच्चों को बचाना चाहिए ताकि कुपोषण के प्रभाव से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना पड़ेगा ताकि इस अभियान का लाभ मिल सके।उसके उपरांत इस कार्यक्रम में तीन गर्वभती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया।

उसके उपरांत उप प्रधान अजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में पोषण माह की बधाई दी साथ ही संतुलित आहार लेने बारे भी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि8 मार्च 2018 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के झुंझनु ज़िले से पोषण माह की घोषणा की ताकि कोई व्यक्ति कुपोषण के अभाव में न रहे सभी को संतुलित आहार मिल सके ।उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आगनबाड़ी केंद्रों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई गई है जिसके तहत बेटी है अनमोल,शगुन योजना,मदर टेरेसा योजना,पुनर्विवाह योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि प्रमुख रूप से है जिसके तहत लाभ मिल रहा है। आगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा गर्वभती व 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार हर माह दिया जा रहा है जिसके चलते उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखा जाता है।उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता कैम्पों से एक जनजागरण अभियान भी चला है जिसमें केंद्र व राज्य सरकार महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

इस अवसर पर उप प्रधान ग्राम पंचायत गतवाड़ अजय शर्मा,वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान,पंचायत सचिव बनिता ,विमला देवी स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ नीना ठाकुर, कल्पना,बबली शर्मा,वार्ड सदस्य शंकुन्तला देवी, माया,चम्पा,प्रोमिला,रीता सहित काफी सँख्या में महिलाएं उपस्थित रही है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad