संयुक्त निदेशक शिक्षा का औचक निरीक्षण
*महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों का लिया जायज़ा
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में संयुक्त निदेशक शिक्षा डॉ.आसीथ मिश्रा ने परिसर का औचक निरीक्षण किया। डॉ. मिश्रा ने महाविद्यालय की सभी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, कार्यालय एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया तथा प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण तथा प्राध्यापकों के साथ महाविद्यालय परिसर की परिक्रमा कर निर्माणाधीन खेल मैदान तथा विकासात्मक कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक ने चुनाव जागरूकता के संदर्भ में महाविद्यालय स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रो.सुरेश शर्मा से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक प्रीतम लाल शर्मा तथा संजय शर्मा उपस्थित थे।
प