इलैक्शन कमीशन की ओर से मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम शुरू , EVM मशीन के माध्यम से दिए जा रहे डैमो
भराड़ी - रजनीश धीमान
उपमंडल घुमारवीं में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके चलते ग्राम पंचायत गतवाड़ में वीरवार को वार्ड लढयाणी भदसिं के मतदाताओं को महिला मंडल के भवन में EVM मशीन के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रदर्शन दिया गया ।
जिसके माध्यम से नए मतदाताओं को EVM का प्रयोग करना और मतदान किस तरह से किया जाता है इसकी जानकारी दी गई । इस जागरूकता अभियान में चुनाव आयोग द्वारा अदिकृत किये गए कर्मचारियों की ओर से रवि , राघव कैथ ,प्रकाश चंद, प्रवीण कुमार व ग्राम पंचायत गतवाड़ के उपप्रधान अजय शर्मा , वार्ड मेम्बर देव राज , शशि , महिला मंडल की प्रधान सुनीता शर्मा, नंदलाल , हेमराज , पुष्पा देवी, शीला देवी , करतार सिंह आदि उपस्थित रहे ।