लव स्टोरी का भयानक अंत, मौत से पहले बोला प्रेमी जोड़ा...साथ रह नहीं सकते तो....
कांगड़ा (कालड़ा): प्रेम प्रसंग में नाकामी मिलने पर एक प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया। उक्त मामला कांगड़ा थाना के अंतर्गत पेश आया है। जानकारी के अनुसार पालमपुर तहसील के रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक व 22 वर्षीय युवती ने गत दिन तहसूह गांव के निकटवर्ती क्षेत्र में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा पहुंचाया।
वहीं सूचना मिलने पर कांगड़ा पुलिस भी टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंच गई और युवक-युवती के बयान दर्ज किए। मरने से पहले उन्होंने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और किसी कारणवश साथ नहीं रह सकते और न ही शादी कर सकते हैं लेकिन साथ मर तो सकते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया। दोनों की गत रात्रि उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।