NCVT AITT ITI Result : पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड में साहिल देशभर में प्रथम
Type Here to Get Search Results !

NCVT AITT ITI Result : पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड में साहिल देशभर में प्रथम

Views

NCVT AITT ITI Result : पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड में साहिल देशभर में प्रथम

धर्मशाला : नैशनल काऊंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) ने ऑल इंडिया ट्रेड टैस्ट आईटीआई एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं। पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड में ज्वाली के साहिल कुमार ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने साहिल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और बच्चों के लिए भी यह प्रेरणादायक है। साहिल ने 600 में से 564 अंक प्राप्त किए हैं। 94 फीसद अंक प्राप्त करने वाले साहिल कुमार ज्वाली तहसील की कोठीबंडा पंचायत के मस्तगढ़ का रहने वाला है। पिता करनैल सिंह मजदूरी करते हैं जबकि माता सुमना देवी गृहिणी हैं। ऑल इंडिया ट्रेड टैस्ट में हिमाचल की पास प्रतिशतता 94.5 फीसद रही है


जानकारी के मुताबिक अगस्त, 2022 में ऑल इंडिया ट्रेड टैस्ट प्रशिक्षण महानिदेशालय नई दिल्ली की ओर से तकनीकी शिक्षा बोर्ड के माध्यमों से आयोजित किया था। हिमाचल से विभिन्न ट्रेड के करीब 30 हजार विद्यार्थियों ने इस टैस्ट में भाग लिया था। आईटीआई शाहपुर के पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड के अभ्यर्थी ने भी भाग लिया और देशभर में इस ट्रेड में टॉप कर हिमाचल समेत आईटीआई शाहपुर का नाम गौरवान्वित किया है। 

सरकारी क्षेत्र में सेवाएं देना चाहता है साहिल

साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व आईटीआई स्टाफ को दिया है। साहिल भविष्य में सरकारी क्षेत्र में सेवाएं देना चाहता है। उसने ऑल इंडिया ट्रेट टैस्ट 2022 के लिए अंतिम के 3 महीनों में रोजाना करीब तीन-तीन घंटें पढ़ाई की है।

क्या बोले तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव

तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव आरके शर्मा ने कहा कि आईटीआई शाहपुर का विद्यार्थी पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिकल ट्रेड में देश में अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से करीब 30 हजार विद्यार्थियों ने विभिन्न ट्रेड में इस टैस्ट में भाग लिया था। हिमाचल का परिणाम 94.5 प्रतिशत रहा है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad