भराड़ी उपतहसील को तहसील का दर्जा, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर
भराड़ी - रजनीश धीमान
हिमाचल प्रदेश सरकार की मंत्रीमंडल की बैठक में भराड़ी उपतहसील को तहसील का दर्जा मिला । भराड़ी उपतहसील को तहसील के दर्जा मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। बुधवार को कैबिनेट में इसकी मंजूरी मिल गई। अब भराड़ी में तहसील बन जाने से क्षेत्र की करीब 45 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। जानकारी मिलते ही भराड़ी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। वीरवार को लोगों ने तहसील भवन पहुँच कर पटाख़े फोड़ कर , मिठाई बांटकर स्थानीय लोगों ने खुशि जतायी । लोगों ने मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का सौगत देने के लिए आभार जताया । इस मौक़े पर दूनी चंद, श्याम लाल, मदन शर्मा, रमेश शर्मा, विनय शर्मा , अनिल शर्मा, पंकज बंथरा, सुशील शर्मा, ओम प्रकाश , तिलक राज, निका राम धीरज शर्मा, सतीश सहगल, दुर्गा दास, कर्म चन्द, कर्म चन्द राय, भाटिया, रूप लाल , अजीत, वीना ठाकुर प्रधान लेहडी सरेल, मुकेश बंथरा, सुमन बंथरा आदि उपस्थित रहे ।