कैबिनेट ने भराड़ी को दिया तहसील का दर्जा
Type Here to Get Search Results !

कैबिनेट ने भराड़ी को दिया तहसील का दर्जा

Views

कैबिनेट ने भराड़ी को दिया तहसील का दर्जा

भराड़ी- रजनीश धीमान

प्रदेश सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक में घुमारवी क्षेत्र को कई सौगातें मिली हैं । मंत्रिमंडल ने भराड़ी उपतहसील को तहसील का दर्जा देने और कई स्कूलों में विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने सहित दो पशु औषधालय खोलने की मंजूरी पर मुहर लगाई है । भराड़ी उपतहसील को तहसील के दर्जा मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है । बुधवार को कैबिनेट राज्य स्तरीय मीटिंग में इसकी मंजूरी मिल गई है भराड़ी के तहसील बनने से क्षेत्र की करीब 45 हजार आबादी को लाभ मिलेगा तहसील दर्जा मिलने से अब लोगों को घुमारवों का रुख नहीं करना पड़ेगा भराड़ी में तहसील की तहसील की कैबिनेट बनाने की मांग काफी अरसे से जोर पकड़ रही थी । 

• लोगों को इस मांग को स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा । दो माह पहले मुख्यमंत्री ने घडालवी में लोगों की इस मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था अब लोगों की मांग पूरी कर भराड़ी को तहसील के दर्जा मिल गया । कैबिनेट के इस फैसले से भराड़ी भपराल , घडालवी , हटवाड़ लेहरी सरेल , पडयालग डंगारबरोटा हम्बोट लजता सलाओं , बम्म आदि पंचायतों को लाभ मिलेगा । इसके अलावा कैबिनेट ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल दपोल में मेडिकल कक्षाएं शुरू करने को भी मंजूरी दी है । इसके अलावा गालियां अमरपुर स्कूल में नॉन मेडिकल व पनोह , छत , कठलग कोट में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी दी है तिथून पपलाह में बेटरनरी डिस्पेंसरी को मंजूरी मिलने से खुशी का माहौल है । लोगों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री का सौगात देने का आभार जताया है ।


".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad