राजकीय प्राथमिक पाठशाला भपराल के तीन कमरे आज तक नहीं बने
पूर्व सरकार के समय किया गया था शिलान्यास
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
वर्तमान सरकार विकास कार्यों के प्रति कितनी संजीदा है इस बात का अनुमान इस घटना से लगाया जा सकता है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला भपराल के तीन कमरों का निर्माण आज तक नहीं हुआ है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कही। उन्होंने कहा कि जब वे क्षेत्र के विधायक थे उन्होंने इस स्कूल के लिए तीन कमरों की स्वीकृति करवाई थी और शिलान्यास भी किया था । लेकिन हैरानी की बात यह है कि सत्ता परिवर्तन हो जाने के बाद आज तक इन स्कूल के इन कमरों का निर्माण नहीं करवाया गया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं इस स्कूल का अभी निरीक्षण किया तो यह बात पता चली। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में ही सीमेंट की कुछ बोरियां पड़ी है जो कि पूरी तरह से पत्थर हो गई हैं क्योंकि उनकी अच्छी तरह से देखभाल नहीं की गई । उन्होंने बताया कि इस तरह की लापरवाही ठेकेदारों द्वारा की जा रही है क्योंकि उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भपराल प्राथमिक पाठशाला में सिर्फ एक ही अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहा है जिसके कारण बच्चों को सही ढंग से शिक्षा संबंधित सेवाएं नहीं मिल रही हैं
जिसके कारण अभिभावकों को अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजना पड रहा है।