जब NHM कर्मचारियों के हाथों में पकड़े बैनर को देख मुख्यमंत्री को आया गुस्सा
Type Here to Get Search Results !

जब NHM कर्मचारियों के हाथों में पकड़े बैनर को देख मुख्यमंत्री को आया गुस्सा

Views

जब NHM कर्मचारियों के हाथों में पकड़े बैनर को देख मुख्यमंत्री को आया गुस्सा

एनएचएम अनुबंध कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ओकओवर पहुंचे। वहां कर्मचारियों के हाथों में बैनर को देखकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भड़क गए। बैनर में ‘अब तो आंखें खोलो सरकार’ लिखा होने पर मुख्यमंत्री ने कर्मचारी नेता से पूछा कि ये क्या है? फिर बात सुने बगैर ही गुस्से में गाड़ी में बैठकर विधानसभा सत्र के लिए रवाना हो गए। ओकओवर के बाहर नैशनल हैल्थ मिशन के सैंकड़ों कर्मचारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्थायी पॉलिसी की मांग को लेकर मिलने के इंतजार में खड़े थे लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को नहीं सुना। इसके बाद कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिलने विधानसभा पहुंचे। स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) अनुबंध कर्मचारी संघ के महासचिव गुलशन कुमार ने कहा है कि सरकार को बीते जून माह में कमेटी द्वारा स्थायी पॉलिसी का ड्राफ्ट भेजा गया था लेकिन अभी तक मामले पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। 2 माह से मामले पर कोई कार्यवाही न होने के कारण बुधवार को सैंकड़ों कर्मचारी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।

कर्मचारियों की अनदेखी कर रही सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा का कहना है कि सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। राज्य का हर वर्ग का कर्मचारी सरकार से निराश है। 23 वर्ष के बाद भी एनएचएम कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। 

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad