फ्री बिजली का मजाक उड़ाने वाले अब खुद अपना रहे हैं केजरीवाल की नीतियां।
घुमारवीं -कहलूर न्यूज
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने हिमाचल प्रदेश में स्थापित राजनीतिक पार्टियों द्वारा लोगों को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी की नीतियों का सहारा लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां पहले अरविंद केजरीवाल जी को गालियां देती थी। फ्री बिजली बिल का मजाक उड़ाती थी, महिलाओं को पंजाब में 15 सो रुपए देने का ऐलान किया था तो यही पार्टियां उसका विरोध कर रही थी और अब यह खुद आम आदमी पार्टी को कॉपी कर रही है। इस से ही पता चलता है इन दोनों पार्टियों में आम आदमी पार्टी का अरविंद केजरीवाल जी के मॉडल का कितना खौफ है।
उन्होंने कहा कि कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान से सचिन पायलट हिमाचल आकर हिमाचल के लोगों से 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए और युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे थे। तो पहले भूपेश बघेल सचिन पायलट और पूरी कांग्रेस बताएं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में क्या फ्री बिजली दी ?क्या महिलाओं को प्रतिमाह 15 सो रुपए दिया? क्या वहां के युवाओं को रोजगार गारंटी दी?
बलदेव राज ने कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस में आम आदमी पार्टी का इतना खौफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को कॉपी करने में जुटी है लेकिन यह सब सिर्फ इनके चुनावी जुमलेबाजी है। बीजेपी और कांग्रेस ने जब 70 सालों में जनता के लिए कुछ नहीं किया। बारी बारी जनता को लूटा तो आगे भी सिर्फ लूटने का ही काम करेगी क्योंकि काम करना तो कांग्रेस और बीजेपी को आता ही नहीं है, जनता के लिए काम करना सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी को ही आता है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है हमने दिल्ली में जो भी गारंटी दी थी उसे पूरा किया पंजाब में हम अपनी गारंटी पूरा कर रहे हैं पंजाब के लोगों का बिजली बिल जीरो आना शुरू भी हो गया 15 अगस्त को पंजाब में 75 मोहल्ला क्लीनिक भी खोले जाएंगे तो आम आदमी पार्टी जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है ।
बलदेव राज ने कहा कि जनता इनके बहकावे में ना आए क्योंकि यह सिर्फ चुनावी जुमलेबाजी है इससे ज्यादा कुछ नहीं।
फ़ोटो- हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज