पटवार क़ानूगो महासंघ के प्रधान बने बबलू राम व अनमोल सिंह उप प्रधान
भराड़ी - रजनीश धीमान
उप तहसील भराड़ी के पटवार क़ानूगो महासंघ की विशेष बैठक बुधवार को भराड़ी में हुई ।जिसमें सर्वसम्मति से बबलू राम पटवारी को प्रधान , अनमोल सिंह पटवारी को उप प्रधान , शशि जसवाल पटवारी को सचिव , अभिषेक रतन पटवारी को सहसचिव व संजीव कुमार पटवारी कोषाध्यक्ष व सतीश पटवारी को मीडिया प्रभारी चुना गया ।
बैठक में पटवारी क़ानूगो पर विभिन्न संसाधनों के सरकार द्वारा प्रतिदिन जो ऑनलाइन कार्य भेजे जा रहे हैं जो कि भू अभिलेख नियमावली में कहीं भी वर्णित नही है ,जिसकी वजह से अधिकारियों द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर क्षेत्रीय स्तर के कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है ।जिस कारण पटवारियों द्वारा दिये जाने वाले राजस्व संबंधी कार्य लंबित हो रहे है।परिणामस्वरूप लोगो को राजस्व संबंधी कार्यो के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संघ द्वारा रोष प्रकट किया गया ।