आज़ादी के अमृत महोत्सव पर घुमारवीं महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
Type Here to Get Search Results !

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर घुमारवीं महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

Views



आज़ादी के अमृत महोत्सव पर घुमारवीं महाविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

घुमारवीं - रजनीश धीमान

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय मे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “भारत वर्ष के स्वतंत्रता संग्राम व स्वतंत्रता दिवस” विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में दस विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें बी एस सी तृतीय वर्ष की श्वेता और शिल्पा प्रथम, बी.ए.तृतीय वर्ष की वर्षा, प्रियंका,श्वेता व शालिनी द्वितीय स्थान पर रहीं।
वहीं पर स्वतंत्रता संग्राम व स्वतंत्रता दिवस विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में 11 टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के कशिश ठाकुर और प्रिया शर्मा ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष के मोहम्मद जसीम,आरती, सौरभ ने द्वितीय स्थान तथा बीए तृतीय वर्ष की कुसुम लता, स्वाति और भारती ने तृतीय स्थान हासिल किया ।नारा लेखन में बीए तृतीय वर्ष की रोहिणी देवी और सोनिका ने प्रथम स्थान,बीकॉम तृतीय वर्ष की निकिता और बीए द्वितीय वर्ष की शिवानी देवी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।पोस्टर मेकिंग में बीएससी तृतीय वर्ष की निधि शर्मा और नाज़िया ने प्रथम स्थान,बीएससी द्वितीय वर्ष की कनिका शर्मा और बीसीए तृतीय सेमेस्टर के निखिल सांख्यान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कविता पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी द्वितीय वर्ष की वैष्णवी शर्मा ने प्रथम बीए तृतीय वर्ष के जागृति धीमान और अंकुर शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया |

 महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मे डॉ.अंजना कुमारी, डॉ.रिपन कुमार, प्रो.मनोरमा देवी, प्रो.किरण देवी, प्रो.पूनमा,प्रो.विकास चन्देल, डॉ.रीता कुमारी, प्रो.अनिल और प्रो.गौरव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.प्यारे लाल जनेऊ, महाविद्यालय समितियों के समन्वयक प्रो.सुरेश शर्मा,आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक प्रो.सीता राम ने इन प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विजेताओं को बधाई दी | 



".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad