13 अगस्त को संस्कार संस्था पनोह में लगाएगी औषधीय पौधे
पौधारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण व संवर्धन अत्यधिक जरूरी :- महेन्द्र धर्मानी
आवारा पशुओं से बचाने के लिए प्रत्येक पौधे को संस्था लगाएगी ट्री गार्ड
घुमारवीं -रजनीश धीमान
घुमारवीं की अग्रणी समाज सेवी संस्था संस्कार सोसाइटी पर्यवरण सरक्षण व सवर्धन अभियान के अंतर्गत पनोह के शमशान घाट में 13 अगस्त को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करेगी यह निर्णय विश्राम गृह घुमारवीं में संस्कार सोसायटी की बैठक में लिया गया । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने बताया कि इस बार संस्था पर्यावरण सुरक्षा के लिए गांव के युवाओ, महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर के इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी ।
उन्होंने कहा कि इस बार संस्था हरड़, बेहड़ा, पीपल, आमला, बरगद और अन्य औषधीय पौधे तथा पशु के चारे में उपयोग में होने वाले पौधों को लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि संस्कार सोसाइटी पिछले 15 वर्षों से पौधरोपण का कार्यक्रम कर रही है जिसमें आजतक लगभग 3000 पौधे अभी तक संस्था द्वारा लगाए जा चुके हैं । धर्मानी ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ इनका संरक्षण करना अत्यधिक आवश्यक है जिसके संस्था आवारा पशुओं से बचाने के लिए प्रत्येक पौधे को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित रखेगी । संस्था पिछले वर्षों में लगाए गए पौधों का संरक्षण भी हर वर्ष करती है।
महेंद्र धर्माणी ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पीपल का पौधा हमारे लिए वैज्ञानिक दृष्टि से और और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार हमारे जीवन में महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि पीपल दिन रात शक्ति के लिए ऑक्सीजन देता है जिसे समाज को शुद्ध वायु प्राप्त होती है ।
बैठक में अमृत लाल कतना कुंदन रतवान, डॉक्टर तिलक राज, बांके बिहारी, सुनील शर्मा, अनिल धर्मानी, बाबूलाल, संदीप, परवीन, रामस्वरूप शामा, राजेश शामा ,सतीश मेहता आदि उपस्थित रहे ।