अमृत महोत्सव पर जेजवीं पाठशाला की प्रभात फेरी
घुमारवीं - रजनीश धीमान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रेखा शर्मा के नेतृत्व में पाठशाला में सभी अध्यापकों,कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर रेखा शर्मा ने बच्चों को देशभक्ति एवं राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करते हुए स्वतन्त्रता संग्राम में वीर सैनिकों तथा वीर शहीदों को याद किया तत्पश्चात विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा लेकर बाज़ार की परिक्रमा की। इस प्रभात फेरी में भारत माता की जय से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इसमें पाठशाला एनएसएस, एनसीसी,स्काउट एंड गाइड इको क्लब और पाठशाला के अन्य सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। पाठशाला के चारों सदनों के प्रतिनिधियों ने अपने- अपने सदन का नेतृत्व किया सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों ने तिरंगे झंडे के साथ देश प्रेम एवं शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में नारे लगाए।सभी विद्यार्थियों में अपने देश एवं तिरंगा जो कि हमारे देश की आन बान शान है के लिए समर्पण भाव दिखाई दिया ।प्रभात फेरी का आयोजन पाठशाला एनएसएस प्रभारियों सतीश कुमार प्रवक्ता वाणिज्य एवं श्रीमती सुदर्शना कुमारी प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने किया पाठशाला प्रधानाचार् रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और देश प्रेम का अलख जगाया।