तेंदुए के दांत गायब होने के बाद गहरी नींद में सो गया विभाग
Type Here to Get Search Results !

तेंदुए के दांत गायब होने के बाद गहरी नींद में सो गया विभाग

Views

तेंदुए के दांत गायब होने के बाद गहरी नींद में सो गया विभाग

घुमारवीं -कहलूर न्यूज

भराड़ी वन परिक्षेत्र के तहत वन खण्ड निहारी के छंदोह में अज्ञात शिकारियों द्वारा गोली से मारे गए तेंदुए के दांत गायब होने के मामले में विभाग गहरी नींद में सोया है। मामला उजागर होने के बाद विभाग जांच की बात तो करता है लेकिन जांच महज हवा में ही रह गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद भी विभाग द्वारा अभी रिपोर्ट बन्द लिफाफे में रखी गई है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोली तक नही है। 
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब विभागीय कर्मियों की मौजूदगी में गायब हुए तेंदुए के दांत का मामला सामने आने के बाद आखिर क्यों जांच नही हो पा रही है। आखिर क्यों पोस्टमार्टम रिपोर्ट बन्द लिफाफे में रखी गई है। तेंदुए के दांत विभागीय कर्मियों की मौजूदगी में कैसे गायब हुए यह सब सवाल अभी तक अनसुलझे हैं। 

मामले के उजागर होने के पांच दिन बीत जाने पर भी अगर जांच शुरू न हो पाई हो तो जांच पूरी कब होगी और तेंदुए के दांतो का गायब होना रहस्य ही बना रहेगा। यही नही भारी भरकम तेंदुए को किसने गोली मारी यह भी अभी तक पता न चल सका है। 
गौर हो कि भराड़ी क्षेत्र के छंदोह में विती 2 तारीख को छंदोह जंगल में करीब साढ़े सात फीट लम्बा तेंदुआ मरा हुआ पाया गया था। तेंदुए को गोली से मारने का खुलासा पोस्टमार्टम के दौरान हुआ था। 

इसी बीच मामला उजागर हुआ था कि जब तेंदुआ मिला था तो उसके मुह के नीचे के दो दांत सही सलामत थे। बन विभाग के कर्मी जब तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए और तेंदुए के शव से दो दांत गायब हो चुके थे। 

वन कर्मियों की मौजूदगी में मरे हुए तेंदुए के दांत गायब होना बड़ा सवाल रहा, इसी बीच विभाग के पास मामला सामने आने पर विभाग ने जांच करने की बात कही लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट बन्द लिफाफे में रखी गई है जिसे खोलने की जहमत विभागीय अधिकारियों ने अभी तक न उठाई तो जांच किस तरह हो रही होगी यह सोचनीय पहलू है। तो यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या किसी को जानबूझकर बचाने की कोशिश की जा रही है।

****
वन महोत्सव मनाया जाना था जिसके तैयारियों के चलते अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को नहीं खोला गया है बुधवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही कुछ कह जा सकता है।
---अंकुश आनंद (आर ओ वन विभाग भराड़ी)
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad