हथेली पर सुसाइड नोट लिख सर्विस राइफल से गोली मार सैनिक ने की आत्महत्या
जम्मू कश्मीर के मीरा साहब में तैनात जैक राइफल्स-12 के 22 वर्षीय सैनिक ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी है। मृतक सैनिक योगेश कुमार (22) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर स्थित सुराहण गांव का निवासी था। सोमवार देर रात 12:30 बजे खुद को सिर पर गोली मार दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह सैनिक क्वार्टर गार्ड नाइट ड्यूटी पर था। घटना का पता चलते ही अन्य सैनिक उसे सेना अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने सैनिक को मृत घोषित कर दिया। पंचायत प्रधान के अनुसार मृतक के हाथ में सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें जैक राइफल्स में ही तैनात अपने भाई विजय और एक अन्य दोस्त अक्षय से माफी मांगते हुए लिखा है कि........ तेरी मौत की खबर नहीं सुन सकता। इसलिए मैं भी आ रहा हूं। ...आई लव यू।
उधर, मंगलवार सुबह जैसे ही सूचना परिजनों को मिली, गांव में मातम का माहौल छा गया। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। सैन्य अधिकारियों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार परिजन सेना अस्पताल जम्मू रवाना हो गए हैं। जहां पोस्टमार्टम के बाद सैनिक का शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मृतक का बड़ा भाई धीरज कुमार भी भारतीय सेना जैक राइफल में सेवारत है। जो घटना का पता चलते ही जम्मू-कश्मीर पहुंच गया है। पंचायत प्रधान नागेश्वरी देवी ने बताया कि योगेश एक मिलनसार युवक था, जिसकी अभी शादी नहीं हुई थी। इसके बड़े भाई और बड़ी बहनों की शादी हो गई है। योगेश के पिता जगदीश और माता पिंकी यह खबर सुनते ही गहरे सदमे में हैं। सुसाइड नोट की बात भी सामने आई है।