कांग्रेस के पांच बड़े चुनावी ऐलानो पर मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस पार्टी पर किया प्रहार
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
सता की वापसी देख रही कांग्रेस ने जो पांच बड़े चुनावी ऐलान किए हैं उन पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने चुटकी ली है और जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।जी हां मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सता मे आने के लिए हिमाचल प्रदेश की बोली भालि जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्धारा कि गई महिलाओं को1500 रुपये देने की घोषणा की है वह बिना सोचा समझा निर्णय है और मात्र सता मे आने के लिए लोगो को गुमराह कर रहे हैं।युवाओं को जो रोजगार देने की बात की है वह मात्र लॉलीपॉप है ।
सता प्राप्ति के लिए कांग्रेस के नेता कभी हमीरपुर ,शिमला ,रामपुर व सोलन से जो ब्यानबाजी कर रहे हैं वह मात्र सता हासिल करने के लिए ही बोल रहे हैं ।कांग्रेस का असली चेहरा जनता ने देख लिया गया है ।2003 मे जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय भी उन्होंने हर घर एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, पर मात्र पांच साल में 3386 नौकरीयां दी थी जिसकी जानकारी खुद कांग्रेस ने विधानसभा में दी थी ।कांग्रेस तरह तरह के हथकड़े अपना रही हैं ,पर वह पुराने ढर्रे की तरह है और हिमाचल की जनता भलीभांति समझ चुकी हैं ।जय राम सरकार ने जो कार्य हर विधानसभा क्षेत्र में ,गरीबों के उत्थान के लिए हर वर्ग के लिए किए है ,वह लोगों के दिलों में है और जनता ने मन बना लिया गया है कि किसे वोट देना है ।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास किया है और कांग्रेस सता के सपने लेना छोड़ दें ।
मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की घोषणा की थी तो कांग्रेस लोग कहते थे कि मुफ्तखोरी की आदत लोगों को डाल रहे हैं तथा आज कांग्रेस खुद दोगलापन दिखाते हुए कह रही हैं कि अगर हम सता मे आते हैं तो तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं ,जनता इनके मसूबे पहचान चुकी हैं कि कल तक जो 125 यूनिट बिजली देने का विरोध कर रहे थे और आज तीन सौ यूनिट बिजली देने की बात कर रहे हैं ।कांग्रेस की चाल को जनता ने भलीभाँति समझ लिया गया हैऔर कांग्रेस को दिख गया है कि सरकार भाजपा की ही बनेगीं तथा कांग्रेस भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती हैं परतुं अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ रही है और अस्तित्व तक ही सीमट कर रह गई हैं ।