माता श्री नयनादेवी के दरबार भक्त ने अर्पित किया एक किलो सोने का हार
हिमाचल के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी मंदिर में श्रद्धालु ने एक किलो सोने का हार माता के चरणों में अर्पित किया। परिवार सहित यह श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचा और गुप्त दान के रूप में एक किलोग्राम वजन का सोने का हार मंदिर में चढ़ाया। हार की कीमत लगभग 53 लाख रुपए है। जिन श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं वे माता के चरणों में सोने-चांदी के छत्र, नेत्र और हार अर्पित करते हैं।