भराड़ी - सोई महिला को सांप ने डसा, मौत
भराड़ी- कहलूर न्यूज़
उपतहसील भराड़ी के तहत डंगार के समीप बल्ह खिल कस्बे में सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई । हालांकि परिजन महिला को अस्पताल ले गए , लेकिन महिला को बचाया न जा सका । जानकारी के मुताबिक डंगार कस्बे में रहने वाली 55 वर्षीय बिमला देवी बीती रात जब अपने कमरे में सोई हुई थी तो रात करीब 12 बजे उन्हें गर्दन पर कुछ काटने का आभास हुआ ।
उन्होंने आवाज देकर पति व अन्य परिजनों को जगाया । लाईट जलाकर देखा तो कमरे में सांप मौजूद था और महिला की गर्दन पर सांप के डसने का निशान था । परिजनों ने सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर लिया । परिजन महिला को तुरंत घुमारवीं अस्पताल ले गए , जहां उसकी मौत हो गई । भराडी पुलिस थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने सांप के काटने से महिला की मौत की पुष्टि की है ।