भराड़ी - विभाग की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही विभाग ने लगाई थी मोटर
भराड़ी -कहलूर न्यूज़
उप तहसील भराड़ी के तहत गांव बाड़ां दा घाट एवं बाजार के स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक हैंडपंप पर बिना स्थानीय लोगों की अनुमति के विभाग द्वारा मोटर लगाने की शिकायत जल शक्ति विभाग को दी थी। जिस पर विभाग शुक्रवार को मौक़े पर पहुँचा । विभाग के एसडीओ ने बताया कि विभाग की औपचारिकता पूरी करने के बाद बिजली की मोटर को लगया गया था ।
स्थनीय निवासी द्वारा विभाग को दी गई शिकायत को वापिस ले लिया गया है और सार्वजनिक हैंडपंप पर मोटर लगाने से किसी को कोई आपति नही है । विभाग ने आदेश दिए गए कि विभाग के नियम अनुसार एक संबंधित कमेटी बनाई जाए और नियम द्वारा पानी का वितरण किया जाए। ।। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार के लोग इसमें शामिल नही थे तथा कुछ शरारती तत्वों द्वारा विभाग को गुमराह किया गया था और सार्वजनिक हैंडपंप में मोटर लगाने का कार्य विभाग की औपचारिकता पूरी करने के बाद ही लगया गया था ।