राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।
भराड़ी - रजनीश धीमान
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाली। जिसमें उन्होंने भारत माता की जय के नारों से पूरे इलाके में देशभक्ति की भावना भर दी। बच्चों ने विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जिसमें कविता, पेंटिंग, नृत्य, संगीत मुख्य रहा।
नर्सरी क्लास के बच्चों सानवी और गुंजन ने नन्ना मुन्ना राही गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । पहली कक्षा के बच्चों लव शर्मा, मुस्कान, परिवेदा और काव्या ने कर चले हम फिदा गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी। दूसरी क्लास के बच्चों अभिमन्यु, अमित ,सूर्यांश, डॉली ने ए मेरे वतन के लोगों गाने पर मनमोहक प्रस्तुति दी। तीसरी क्लास के बच्चों वैश्णवी और अमित ने ए मेरे प्यारे वतन गाने पर बहुत ही सुंदर डांस किया। चौथी क्लास के बच्चों हर्षिता ,गोपाल ,गायत्री और शिवांश ने ए वतन ए वतन गाने पर बहुत अच्छा बहुत अच्छी प्रस्तुति दी।
पांचवी क्लास के बच्चों सूर्या ,अक्षरा,आराध्या और सूर्यांश ने दे दी तूने आजादी बिना खडग बिना ढाल गाने पर बहुत अच्छा डांस किया ।इस मौके पर अध्यापक खूब सिंह ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत बच्चों के सामने प्रस्तुत किया और मुख्य अध्यापिका प्रेमलता ने मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती गाना प्रस्तुत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए अध्यापक खूब सिंह ने कहा की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की एक बहुत ही शानदार पहले सरकार ने की है और इसे हर विद्यालय स्तर पर बनाने से छोटे बच्चों में देशभक्ति के प्रति भावना उत्पन्न होती है और यदि देशभक्ति की भावना बच्चों में बचपन से ही होगी तो वह बड़े होकर के देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार होंगे । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा वंदना शर्मा, रीना कुमारी, पूजा देवी ,कल्पना ,अंजना कुमारी ,ममता देवी, पिंकी ,देव कांति ,पूनम देवी, रुचिका ,कर्मी देवी उपस्थित थे।