पौधारोपण अपने जीवन का हिस्सा बनाए : दुर्गा सिंह
संस्कार संस्था ने पनोह में लगाए औषधीय पौधे
संस्था ने पौधरोपण के साथ ट्री गार्ड भी लगाए
घुमारवीं
घुमारवीं की अग्रणी समाज सेवी संस्था संस्कार सोसाइटी द्वारा पनोह में पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण ने साथ साथ पौधों को बेसहारा पशुओं से बचाने के लिये ट्री गार्ड भी लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में दुर्गा सिंह सेवानिवृत सहायक अभियंता उपस्तिथ रहे । उन्होंने स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण करना हमें अपने जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए । हमें प्रतिवर्ष अलग-अलग तरह के पौधे अपने चारों तरफ लगाने चाहिए और पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी निरंतर देखभाल करते रहना चाहिए ।
संस्था के अध्यक्ष कुन्दन रातवान ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले वर्षों जिन जिन स्थानों पर पौधा रोपण किया गया था वहां पर संस्था के सदस्य स्थानीय लोगो के साथ मिलकर पौधे लगाने के साथ साथ पुराने लगाए गए पौधों का संरक्षण भी करेगी। जहां जरूरत होगी वहां ट्री गार्ड भी संस्था द्वारा लगाए जाएंगे। इस बार अर्जुन, साजन, सिल्वर रॉक, जामुन, पीपल , हार्ड , बेहडा ,अंबाला आदि पौधे लगाए गए। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज भी दिए गए ।
इस अवसर घुमारवीं पंचायत उपप्रधान किशोरी लाल, पट्टा पंचायत उपप्रधान मनोज भंडारी, युवक मंडल प्रधान विपिन कुमार, जागृति महिला मंडल प्रधान विनीत श्री, महिला मंडल प्रधान पनोह सुनीता कुमारी, किरण चंदेल, बिना चंदेल, दिविका, इमला, रमला चंदेल, हरनाम सिंह, फतेह सिंह, समोद सिंह , नितेश, महेंद्र सिंह, संस्था से अमृत लाल कतना, डॉ तिलक राज, अनिल धर्माणी, पुष्पराज, संदीप धर्माणी, सुनील दत्त शर्मा, प्रवीण शर्मा, हेमराज, आदि उपस्थित रहे।