घुमारवीं महाविद्यालय में तिरंगा यात्रा
घुमारवीं - रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में प्रदेश सरकार तथा शिक्षा विभाग के आह्वान पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने इस यात्रा को रवाना किया । इस यात्रा में महाविद्यालय एनसीसी,एनएसएस स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों सहित सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के प्रभारी प्रो. सीता राम ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास तथा झण्डा संहिता के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर प्रो. पीएल जनेऊ, महाविद्यालय समितियों के समन्वयक प्रो.सुरेश शर्मा, प्रो.बोविनदर कटोच, प्रो.विकास चंदेल, प्रो.किरण तथा सभी प्राध्यापक उपस्थित थे