उपतहसील भराड़ी के तहत दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई
Type Here to Get Search Results !

उपतहसील भराड़ी के तहत दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई

Views

उपतहसील भराड़ी के तहत दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई 

भराड़ी - रजनीश धीमान

उपतहसील भराड़ी के तहत दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । समिति के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय श्रवण राम शर्मा गांव पध्याण के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की गई । आज समिति में 4 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की । जिनमें कुसुम लता पत्नी स्वर्गीय अनेक राम शर्मा गांव मिहाड़ा , रमन शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा गांव मिहाड़ा , अनुज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा गांव कामली , नवीन कुमार पुत्र जीतराम गांव बाड़ां दा घाट हैं ।


   समिति द्वारा तीन लोगों की सहायता की । जिनमें बर्फी देवी पत्नी स्वर्गीय नंदलाल शर्मा गांव ढलयानी को पति की मौत पर 5000 रुपए , सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह गांव बनी को बच्चों के इलाज के लिए 7000 रुपए और मनीष शर्मा पुत्र कमल देव गांव मिहाड़ा को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई । कुल मिलाकर समिति द्वारा आज 17000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई । समिति के महासचिव जेके शर्मा ने समिति की गत बैठकों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी और समिति को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सहयोग करने की अपील की । इसी के साथ समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने कहा कि यह समिति गैर राजनीतिक समिति है ।

जिसका उद्देश्य केवल मात्र जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है । समिति में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ना चाहिए । जिससे और भी लोगों की मदद की जा सके । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , सचिव कृष्ण लाल शर्मा , महासचिव जेके शर्मा , ओपी शर्मा , डॉo राजकुमार शर्मा , प्रेम सागर शर्मा , सरवन राम चौहान , कृष्ण चंद चौहान , दयालु राम , प्रभु राम शुक्ला , लालाराम , दामोदर दास , बलिराम शर्मा , हंसराज , हरिराम शर्मा , जोगिंदर सिंह , दीनानाथ शर्मा , महंत राम , देशराज भारद्वाज , कश्मीर सिंह ठाकुर , डी एस चौधरी , कर्म सिंह चौधरी , राजेंद्र शर्मा , प्रैस सचिव जनक राज शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad