शिक्षा अकादमी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में धूमधाम से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, छात्राें ने दी प्रस्तुतियां
Type Here to Get Search Results !

शिक्षा अकादमी पब्लिक स्कूल घुमारवीं में धूमधाम से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, छात्राें ने दी प्रस्तुतियां

Views


शिक्षा अकादमी पब्लिक  स्कूल घुमारवीं  में धूमधाम से मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, छात्राें ने दी प्रस्तुतियां

घुमारवीं - रजनीश धीमान

शिक्षा अकादमी पब्लिक  स्कूल घुमारवीं की  में नन्हे मुन्हे बच्चों ने मटकी फोड़ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। पाठशाला में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व वीरवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  स्कूल की प्रधानाचार्य सुजाता चंदेल ने किया। इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने मटकी फोड़ी और गोविंदा आला रे आदि गीत गाए। वहीं, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की व मइया मोरी मैं नहीं माखन खायो भजन गाकर पर डांस कर सबका मन मोह लिया।

 इसके अलावा बच्चों ने भयो नंदलाल, अरे द्वार पालांे व कान्हा तेरी वंशी पुकारे राधा नाम आदि भजन पर उपस्थित सभी का खूब मनोरंजन किया। कुछ बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का खूब नाट्य रूपांतरण किया। बच्चे राधा व श्रीकृष्ण के परिधान में आए थे। उन्होंने सभी का मनमोह लिया। कुछ देर के लिए ऐसा लगा मानों नन्हे राधा-कृष्ण  नन्हे मुन्हे बच्चोंमें उतर आए हो। इस मौके पर बच्चों ने राधा-कृष्ण की झांकियां भी निकाली। बच्चों ने देश भक्ति गीत भी गाए। कार्यक्रम में अर्शिता , निशान्त  , कार्तिक,  वाशु नाव्या  , दिवाषी ,मुकेश, भारती , पायल आदि ने भाग लिया । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सुजाता चंदेल सहित सीमा  ,अर्चना, पूनम , ज्योति, राखी, निशा, आरती सहित अन्य मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad