शाहतलाई की बेटी तमन्ना शर्मा बनी भारतीय सेना में कैप्टन..
Type Here to Get Search Results !

शाहतलाई की बेटी तमन्ना शर्मा बनी भारतीय सेना में कैप्टन..

Views

शाहतलाई की बेटी तमन्ना शर्मा बनी भारतीय सेना में कैप्टन...........

हिमाचल दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में स्थान पाने पर मुख्यमंत्री से मिला था सम्मान ..........

बाबा बालक नाथ तपोस्थली धार्मिक नगरी शाहतलाई की तमन्ना शर्मा लेफ्टिनेंट से कैप्टन बनने पर परिवार व सगे संबंधियों के साथ साथ कस्बे में खुशी की लहर I बुधवार को कमांडेंट बेस हॉस्पिटल दिल्ली कैंट मेजर जनरल एसके सिंह ने तमन्ना शर्मा को कैप्टन का तगमा Sitare देकर उपाधि से नवाजा I अन्य अधिकारियों के साथ साथ बेस हॉस्पिटल प्रिंसिपल ब्रिगेडियर Aleyamma Philipose भी इस मौके पर उपस्थित रही I

तमन्ना शर्मा ने बताया कम आयु में कैप्टन का पद पाकर बहुत प्रसन्न है इस उपाधि तक पहुंचने के लिए माता पिता का काफी योगदान रहा हैI
    किसान परिवार में जन्मी तमन्ना शर्मा ने भारतीय सेना एनएमएस कैप्टन रैंक पर पहुंचकर कस्बे का गौरव बढ़ाया है I अगस्त 2020 मैं आरआर हॉस्पिटल दिल्ली से बीएससी नर्सिंग कर बेस हॉस्पिटल में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ था I आरआर हॉस्पिटल दिल्ली मैं ही बीएससी नर्सिंग के लिए तमन्ना का चयन हुआ था I


पढ़ने में होशियार तमन्ना ने हिमाचल प्रदेश दसवीं बोर्ड कक्षा में टॉप के छठे स्थान पर रहकर कस्बे का गौरव बढ़ाकर मां बाप का नाम भी ऊंचा किया था I पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित किया था जिसमें तमन्ना शर्मा को भी पुरस्कृत किया I

 उल्लेखनीय है तमन्ना शर्मा के पिता किसान के साथ साथ शहतलाई में दुकान करते हैं जबकि माता गृहिणी है तमन्ना का भाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहा हैI तमन्ना के कैप्टन बनने पर मिल्क फेडरेशन के पूर्व डायरेक्टर हरपाल कालिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कौशल पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमारी पार्षद अंजू शर्मा व पृथ्वी चंद धीमान पूर्व पार्षद शशि पाल शर्मा सुरेंद्र कौशल अशोक कौशल हरबंस लाल शर्मा रामकिशन शर्मा पविंद्र शर्मा एडवोकेट रमाकांत शर्मा नरेंद्र शर्मा भाई रविंद्र शर्मा अभिषेक शर्मा दिनेश शर्मा सुदेश कुमारी शर्मा सुनीता भारद्वाज सोहन सिंह बब्बू अमिता शर्मा संजय शर्मा विनोद कौशल व्यापार मंडल तलाई प्रधान राजेश कौशल नरेंद्र कुमार मनीता कुमारी आदि अन्य कइ गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad