ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव भराड़ी में दी भपराल सहकारी सभा के प्रांगण किसानों व स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन।
Type Here to Get Search Results !

ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव भराड़ी में दी भपराल सहकारी सभा के प्रांगण किसानों व स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन।

Views

ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव भराड़ी में दी भपराल सहकारी सभा के प्रांगण किसानों व स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तिय साक्षरता शिविर का आयोजन। 

भराड़ी - रजनीश धीमान

उप तहसील भराड़ी के तहत ‌ग्राम पंचायत भराड़ी के गांव भराड़ी के दी भपराल सहकारी सभा के प्रांगण में राज्य सहकारी बैंक शाखा भराड़ी के सहयोग से वित्तिय प्रबंधन की जानकारी देने हेतू वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रबंधक अंजना देवी ने उपस्थित मातृ शक्ति से अनुरोध किया कि स्वयं सहायता समूह बनाऐं व छोटी छोटी बचत करके अपना बैंक खुद चलाऐं ।

 बैंक से आवश्यकता अनुसार ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आग्रह किया । बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उपस्थित लोगों से अपने सभी बैंक खातों में नामांकन करवाने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके । ‌उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा सहित डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 


‌डिजिटल माध्यम से लेन देन करते समय सावधानी बरतें ,अपना ए टी एम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी ,सि वि वि नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें। उपस्थित जनसमूह से प्रधान मंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया ।


‌उपस्थित जन समूह से बच्चों पर कड़ी नजर रखने व मोबाइल फोन पर अनाधिकृत ऐप्स जिनमें बिना ब्याज के ऋण देने का प्रलोभन दिया जाता है से बचने की जानकारी भी दी। शाखा प्रबंधक अंजना देवी ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री संवलमबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , किसान क्रेडिट कार्ड , पशु पालन क्रेडिट कार्ड व बैंक द्वारा भिन्न-भिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया। शिविर स्थानीय बैंक शाखा से राजेश जसवाल, नरेश कुमार, ,प्यारे लाल सभा सचिव सुनील कुमार ,लता देवी ,रमेश भाटिया सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad